4/30/2008

एअरटेल ने कीमतें कम की ...लो हो गईं लाईने व्यस्त !

देश की मोबाइल ओपेराटर कंपनी एअरटेल ने अपनी कॉल दरें घटा तो दी हैं
[सभी एस.टी.डी कॉल १.५० रूपये प्रति मिनट ॥
रोमिंग में इन्कोमिंग कॉल १.०० रूपये प्रति मिनट।
और हरेक लोकल कॉल १.०० रूपये प्रति मिनट॥]

लेकिन इन कारणों की वजह से अब एअरटेल में भी सभी लाइनें व्यस्त शुरू हो गयीं हैं ॥:)

एअरटेल वालों , सुन रहे हो ?

अपने बी.एस.एन.एल ब्रॉड बैंड की स्पीड टेस्ट करें॥

अपने बी.एस.एन.एल ब्रॉड बैंड की स्पीड टेस्ट करें॥
यहाँ पर जायें ....
http://speedtest.dataone.in:83/bandwidthmeter/initialmeter.php

नही तो http://dataone.in पर जायें और check download speed पर क्लिक करें ..

4/29/2008

कैसा लगता है ओरकुट आपको ? बताइए ओरकुट के सर्वे में॥



ओरकुट देश में सबसे लोकप्रिय सोशिअल नेट्वोर्किंग साइट्स में से एक है ॥
और एक अनुमान के अनुसार देश के लोग अपनी ऑनलाइन लाइफ में एक घंटा रोजाना इन साइट्स पर जाने में जरूर लगाते हैं ..
ओरकुट यूजर्स अब अपने राय ओरकुट वालों तक पहुँचा सकते है ॥
ओरकुट होम पेज पर जाकर फीडबैक दें ॥

भारत में ईस्वक्त सबसे बढ़िया इंटरनेट कनेक्षन-मेरी समीक्षा

लगभग 6 महीने हो गये हैं बी.एस.एन.एल का ब्रॉडबांड लगवाए..
मेरे ख्याल में ये ईस्वक्त देश में सबसे अची इंटरनेट सेवा है..
इस कनेक्षन को लेकर कुछ इंपॉर्टेंट पायंट्स
-2 एम् बी पी एस की स्पीड
-मासिक शुल्क 500 रुपये
-शुरू में modem ले सकते हैं कुछ सेक्यूरिटी देकर या पर्मनेंट्ली खरीद सकते हैं
महीने में 2.5 gb तक का काम मुफ़्त
-उसके बाद प्रति एम बी 80 पैसे का खर्च..
-रात को 2.00 से सुबह 8.00 बजे तक अनलिमिटेड डाउनलोड..
कुछ नेगेटिव पायंट्स
बीच बीच में कटता बहुत है..
कई बार काटने के बाद 6-6 घंटे लगता ही नही है !!
लेकिन इस सबके बावाजूद ये सबसे बढ़िया कनेक्षन है..

एक बार ब्रॉड बांड की आदत पड गई तो और कुछ लगाने का मन नही करता !


कुछ समय पहले ब्रॉडबॅंड का एक और कनेक्षन स्कीम लॉंच हुआ है..
जिसमे 500 रुपये में आपका फोन का रेंटल और ब्रॉडबॅंड दोनो ही इंक्लूडेड है..
फ्री घंटे [यानी हॅपी अवर्स] भी हैं
लेकिन उसमे फ्री यूज़ेज सिरफ़ 1.50 ग्ब है[उपर वाले प्लान के 2.75 ग्ब] के मुक़ाबले…!!

अधिक जानकारी यहाँ से मिल जाएगी -
http://www.bsnl.co.in/service/dataone_tariff.htm

एक और ज़रूरी बात ..अगर आप किसी महानगर [ दिल्ली मुंबई आदि] में रहते हैं, तो आपको एम.टी.एन.एल से ब्रॉड बांड लेना पड़ेगा

4/28/2008

ओर्कूट कि नई अप्लिकेशन्स के बारे में जानकारी चाहिए? इसे देखिए..

4/12/2008

यह क्या हो रहा है?

4/08/2008

कंप्यूटर [या ब्राउज़र] में हिन्दी देखने की दिक्कत?इसे पढ़िए

आपको भी दिक्कत होती होगी कई बार कई वेबसाइट्स पर हिन्दी पढ़ने की.आप कोई भी ब्राउज़र युस कर रहे हों ,जो भी मैं आप को बताऊंगा वो आपको ज़रूर काम आएगा.किसी भी वेबसाइट पर अगर आपको फ़ॉन्ट छोटा लगे तो अपने कीबोर्ड पर ctrl दबा के अपने माउस के पहिए(वील) को आगे-पीछे करें . फ़ॉन्ट बड़ा-छोटा हो जाएगा.जो आपको ज़्यादा आसानी से दिख जाए उसपर ctrl और वील छोड़ दीजिए.है तो इसमें कुछ भी नहीं पर मैने सोचा की काम सकती है.एक और बात,अगर आप लॅपटॉप इस्तेमाल कर रहे तो संभावना है की आपके पास माउस नही होगा उस स्थिति में ये करें-
`अगर आप मोज़िल्ला फायर फॉक्स इस्तेमाल करते हैं तो ctrl के साथ + दबाइए ,फ़ॉन्ट बड़ा हो जाएगा और
अगर आप ctrl के साथ - दबाओगे तो फ़ॉन्ट साइज़ छोटा हो जाएगा.
मोस्ट्ली हर ब्राउज़र में ये ट्रिक चल जाती है.
आपके ब्राउज़र में चली की नहीं ,बताइएगा

4/07/2008

किसी भी साइट से वीडियो डाउनलोड करें – किसी भी बोले तो किसी भी!!

किसी भी साइट से वीडियो डाउनलोड करेंकिसी भी बोले तो किसी भी!!
अक्सर आप लोग ऐसी साइट्स पर जाते हैं जहाँ वीडियो दिखाए जाते हैं .कई लोगों को यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने की तरकीब तो आती है लेकिन उनको बाकी साइट्स से वीडियोस डाउनलोड करने नही आते . उनके लिए पेश खिदमत है ये हिट जुगाड़.
सबसे पहले तो मोज़िल्ला फायरफॉक्स(अग्निलोमॅड)की आपको ज़रूरत है.
फिर आप यह वाला एडऑन [अभी अभी मैने देखा की जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपकोएकचेतावनी मिलेगी- की ये site आपके कंप्यूटर पर सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना चाहती है उसे आल्लौव करदीजिएगा]
इनस्टॉल कर लीजिए
अब जब भी आप किसी पेज पर जाएँगे जहाँ पर वीडियो चल रहा होगा तो यह गेंदें घूमने लग जाएँगी. इन गेंदों की साथ आप एक एर्रो देखेन्गे.उस आरो पर क्लिक थो सेंटेन्स दिखाई देगा जैसे ********.flv यही है आपका वीडियो . बस इसपर मारिए क्लिक और आपको save करने के लिए विंडो दिख जाएगी.
सेव कर लीजिएगा!
अधिक जानकारी और पिक्चर्स के लिए यहाँ देख लीजिए…. [ये पिक्चरें सब कुछ समझाने के लिए काफ़ी हैं!]
बात और सॉफ हो जाएगी

4/04/2008

सबसे आसान हाई लाइट जुगाड़ ...किसी एड औन या मोज़िल्ला की भी ज़रूरत नही.!


कुछ भी करने से पहले आप यह फोटो देख लें ....सब बातें सॉफ हो जाएँगी
यहाँ पर जहाँ लिखा है न की highlighted text वहां पर लिखें
यहाँ पर आप लाल की जगह पीला(yellow),हरा(green),नीला(blue),orange(संत्री),pink(गुलाबी) और भी बहुत से रंगों का प्रयोग कर सकते है.
कुछ भी समस्या रही हो (कुछ भी) तो मुझे अपने मेल के साथ टिप्पणी दे देना
आपको समाधान तुरंत मिल जाएगा ....

4/03/2008

क्या जबरदस्त एड है यार....क्या कहते हो?


आप
में से बहुत लोगों ने ये एड देखी होगी और कुछ ने नहीं
मुझे तो यह एड इतनी पसंद है की मैं इसे सैंकड़ो बार देख चुका हूँ फिर भी जब भी देखता हूँ हसी ही जाती है
आपको कैसी लगी?