3/26/2008
ओर्कूट की नई अप्लिकेशन्स देखने के लिए हिट जुगाड
तो आप को भी खबर मिल गई होगी की ओर्कूट हिन्दुस्तान में ओर्कूट यूज़र्स के लिए नई अप्लिकेशन्स जल्द ही लॉंच ही करने वाला है.. ....और अगर आप इन अप्लिकेशन्स के लॉंच होने तक की वेट नहीं कर सकते तो इन अप्लिकेशन्स का लुत्फ उठाने के लिए एक जुगाड़ बताने जा रहा हूँ..आपको करना सिर्फ़ ये है की अपने ओर्कूट प्रोफाइल को एडिट करें और देश के मेनू में जाकर इंडिया की जगह एसटोनिया(estonia) को सेलेक्ट करें ... अपना प्रोफाइल अपडेट करें और आप नई अप्लिकेशन्स अपने प्रोफाइल में जोड़ने के लिए बाएँ हाथ के कॉलम में बटन देख सकेंगे ....
3/24/2008
इनविज़िबल फोल्डर कैसे बनाएँ
आप कहेंगे की भाई यह तो हूमें पता है इसमें कौनसी मुश्किल बात है बस फोल्डर को हाइड करो और हो गया लेकिन अगर आप यह भी जानते है तो आपको यह भी पता होगा की अगर आप ऐसा करते अहीं तो कोई बच्चा भी उसे unhide कर के देख सकता है इसलिए आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ इक इनविज़िबल फोल्डर बनाना के लिए राज़ की बात
नोट-कुछ भी करने से पहले ये सुनिसचीत कर ले की आपके पास एक नंबर pad वाला कीबोर्ड होना ज़रूरी हैऽगर आपके पास लॅपटॉप है तो हो सकता है की यह ट्रिक उसमें ना चले क्योंकि लॅपटॉप मैं अलग से नंबर pad नही होता
अब आते है पॉइंट पर
आप बनाइए एक नया फोल्डर
फिर उसे रिनेम कीजिए , रिनेम कैसे करना है मैं बतलता हूँ
कीबोर्ड पर नंबर लॉक on कीजिए
अब फोल्डर को जब रिनेम करना होगा तो कुछ भी करने की लावा बस alt+0173 दबा दीजिएगा आप देखेंगे की कर्सर अपने आप एक कदम आयेज चला गया है और आप यह देख कर भी हैरान होंगे की भाई यह बिना किसी नाम का फोल्डर कैसे बन गया
खैर, ये था पार्ट वन
अब पार्ट टू के लिए जाएँ
अपने फोल्डर पर – right क्लिक करें प्रॉपर्टीस में jayen और फिर जाएँ कस्टमाइज़ वाले tab में
फोटो उपर डाल रखी है
यहाँ आप एक चेंज आइकान का बटन देख रहे होंगे उसको सेलेक्ट करें
एक विंडो खुल जाएगी जिसमे बहुत सारे आइकॉन्स पेश किए जाएँगे लेकिन इसमे कुछ aage जाने पर ही आपको पता लग जाएगा की दो स्पेसस खाली पड़ी हैं
बस आपको उन्ही दो खाली स्पेसस में से किसी एक को सेलेक्ट करना है
और ओक कर दीजिए’
लीजिए तैय्यर है आपका इनविज़िबल फोल्डर
इसके fayade---
इस फोल्डर को कोई सर्च नही कर सकता क्योंकि इस का कोई नाम ही नही है
दूसरा इस फोल्डर को कोई देख नही सकता इस्पे कोई फोटो नहीं है
तीसरा इसे सिर्फ़ आप उसे कर सकते हैं क्योंकि आप ही को पता है यह कहाँ पड़ा हुआ है
एक सावधानी
इसमें एक सावधानी बरतनी है की वो यह की ऐसा फोल्डर कभी भी डेस्कटॉप पर मत बनाएँ क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपने भी कभी कभी देखा होगा की रेफ्रेश करने पर उसका कुछ अंश दिखाई पढ़ जाता है इसलिए ऐसा फोल्डर किसी फोल्डर के अंदर ही बनाएँ
टिप्पणी देने का मूड हो तो बताईएएगा की ये पोस्ट कैसी लगी ...
धन्यवाद
आज के लिए इतना ही
3/23/2008
ओरकुट में कूल फोंट्स में कैसे लिखें --
मैंने वैसे पहले भी एक तरीका बताया था लेकिन मेरे हिसाब से वेह काफ़ी दिफ्फिकुल्ट था इसलिए आज मैं एक आसन तरीका बताने जा रहा हूँ उम्मीद है आप लोगों को पसंद आएगा ...आपको करना सिर्फ़ इतना है की आपको अपने स्क्रेप्बूक में जाना है . उसके बाद जाइये यहाँ पर....यहाँ पर अलग अलग फोंट्स का preview देकर एक code दिया होगा .उस कोड को right क्लिक्क कर के कॉपी करें . अब अपने स्क्रेप्बूक में वापिस जायें और अपना संदेश लिखें. जब आप ऐसा कर लेंगे टू उस कोड को जो आपने कोपी किया था को अपने एड्रेस बार में पेस्ट कर देन और इंटर मार देन. आप देखेंगे की आपका संदेश नए फॉण्ट में बदल गया है---बस इससे भेज देन.इसी संदेश में अगर आप अपना नाम लिख देंगे टू आप उसे कॉपी कर के अपने profile में भी दाल सकते हैं जिससे आपका प्रोफाइल नेम भी कूल अक्षरों में आ जाएगा
3/21/2008
सावधान ! kagahn नामक बंदा भेज रहा है वाइरस लिंक्स
प्लीज़ नोट-- बलवींद्र जी ने बड़ी अच्छी सलाह दी है इससे बचने के लिए उसके लिए कृपया कॉमेंट देखें
3/20/2008
यू ट्यूब से वीडीयो डाउनलोड करें-1
आप ने भी कभी ना कभी यू ट्यूब उसे किया होगा और आपने भी चाहा होगा की काश ये यू ट्यूब से काश वीडियोस डाउनलोड हो जाते.... आज मैं आपको कुछ ऐसा ही बताने जेया रहा हूँ....जब आप यू ट्यूब पे कोई भी वीडियो देख रहे हीं तो उसके उपर अड्रेस बार में(वोहीं जहाँ आप सीटे का नाम लिख कर एंटर दबाते है) जो लिंक लगा होगा ना उसे कॉपी कर लीजिए..... अब आप जाइए कीपविड.कॉम पर यहाँ अपने फॅवुरेट वीडियो का लिंक पेस्ट कर दीजिए और उसी के साथ आ रहा होगा जेनरेट लिंक....उसे क्लिक करें और ठीक उसी के नीचे आपको मिलेगा लिंक जिसे राइट क्लिक करके सेव टारगेट अेज़ कर ले और जब आप ऐसा करेंगे तो एक विंडो खुलेगा जिसमे आपको कहा जाएगा की आप इसे कहाँ सेव करना चाहते हैं.....वहाँ पर फाइल नामे की ऑप्षन भी होगी .... वहाँ फाइल नामे में रिनेम करने के पासचात नाम के अंत में .flv लगान आ मत भूलिएगा ....
इस फाइल को चलाने के लिए आपको फलव प्लेयर की ज़रूरत होगी जिसे आप गूगले सर्च कर के हासिल कर सकते हैं... वैसे एक और आसान तरीका है अगर आपको यह समझ नही आया तो अगली पोस्ट में वो भी बतौँगा..... मुझे हिन्दी टाइप करनी नहीं आती इसलिए जितना क्विलपॅड से लिखा जेया रहा है उतना लिख रहा हूँ कृपया समझने की कोशिशब कीजिएगा...... धन्यवाद....... भाई आपलोग टिप्पणी में बड़ी कंजूसी करते हैं ..... नई नई हिन्दी ब्लॉग्गिंग शुरू की है कुच्छ तो हल्ला शेरी दो.........................................................