3/23/2008

ओरकुट में कूल फोंट्स में कैसे लिखें --

मैंने वैसे पहले भी एक तरीका बताया था लेकिन मेरे हिसाब से वेह काफ़ी दिफ्फिकुल्ट था इसलिए आज मैं एक आसन तरीका बताने जा रहा हूँ उम्मीद है आप लोगों को पसंद आएगा ...आपको करना सिर्फ़ इतना है की आपको अपने स्क्रेप्बूक में जाना है . उसके बाद जाइये यहाँ पर....यहाँ पर अलग अलग फोंट्स का preview देकर एक code दिया होगा .उस कोड को right क्लिक्क कर के कॉपी करें . अब अपने स्क्रेप्बूक में वापिस जायें और अपना संदेश लिखें. जब आप ऐसा कर लेंगे टू उस कोड को जो आपने कोपी किया था को अपने एड्रेस बार में पेस्ट कर देन और इंटर मार देन. आप देखेंगे की आपका संदेश नए फॉण्ट में बदल गया है---बस इससे भेज देन.इसी संदेश में अगर आप अपना नाम लिख देंगे टू आप उसे कॉपी कर के अपने profile में भी दाल सकते हैं जिससे आपका प्रोफाइल नेम भी कूल अक्षरों में आ जाएगा

0 comments: