3/13/2008

ओर्कूट पर अपना नाम आकर्षक अक्षरों में कैसे लिखें

कई बार कुछ लोग ओर्कूट पर अपना नाम बड़े स्टाइलिश अंदाज़ में लिखते हैं
यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है
इसके लिए यहाँ पर क्लिक करें
इस पेज पर आपको अपना नाम लिखने के लिए तमाम उपकरण मुहैया कराए जाएँगे
उपर एक बाक्स में आपको प्रीव्यू (सॅंपल) दिखाया जाएगा
उसे कॉपी करें और ओर्कूट में अपनी प्रोफाइल को एडिट करें और अपने नाम की जगह जाकर पेस्ट कर दें
यह सुविधा अभी केवल इंग्लीश के लिए ही उपलब्ध है
और हाँ एक और बात -- अगर आपका स्टाइलिश नाम थोड़ा बड़ा हो गया है तो चिंता की कोई बात नहीं
बाकी के नाम को अपने सरनेम में पेस्ट कर दें(क्योंकि सरनेम में कोई वर्ड-लिमिट नहीं होती)
और कोई सवाल हो तो पूछें ......
यह मेरी पहली पोस्ट थी ..और भी कई बातें बताता रहूँगा.....

0 comments: