3/26/2008
ओर्कूट की नई अप्लिकेशन्स देखने के लिए हिट जुगाड
तो आप को भी खबर मिल गई होगी की ओर्कूट हिन्दुस्तान में ओर्कूट यूज़र्स के लिए नई अप्लिकेशन्स जल्द ही लॉंच ही करने वाला है.. ....और अगर आप इन अप्लिकेशन्स के लॉंच होने तक की वेट नहीं कर सकते तो इन अप्लिकेशन्स का लुत्फ उठाने के लिए एक जुगाड़ बताने जा रहा हूँ..आपको करना सिर्फ़ ये है की अपने ओर्कूट प्रोफाइल को एडिट करें और देश के मेनू में जाकर इंडिया की जगह एसटोनिया(estonia) को सेलेक्ट करें ... अपना प्रोफाइल अपडेट करें और आप नई अप्लिकेशन्स अपने प्रोफाइल में जोड़ने के लिए बाएँ हाथ के कॉलम में बटन देख सकेंगे ....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
आभार इस जानकारी के लिये.
Post a Comment