3/17/2008

पूरे भारत में मुफ़्त sms (एस एम एस) कैसे करे

पूरे भारत में मुफ़्त sms (एस एम एस) कैसे करें
तो आप भी मेरी तरह मूफ़्तखोर हैं और आपको भी एस एम एस पर 10 पैसे से लेकर 1 रुपया तक खर्च करना बड़ा चुभता है तो अब मैं जो आपको बताने जा रहा हूँ वो आपको बहुत राहत पहुँचाएगा और आप शायद मुझपर कुछ दुयाएँ भी बरसाएनगे .
मैं आपको दो वेबसाइट्स बता रहा हूँ जहाँ से आप पूरे भारत में किसी भी मोबाइल पर मुफ़्त एस एम एस कर सकते हैं--
http://www.way2sms.com
http://www.indyarocks.com
http://www.160by2.com
यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना पड़ेगा
सब कुछ फ्री है
बस असली बात यह है के इस एस एम एस सेवा में आपको नॉर्मल एस एम एस से तोड़ा कम लिखने मिलता है क्योंकि बाकी के मेसेज में इशतहार होता है
मैं एक और बात कहना चाहता हूँ दो दिन बाद मेरा गणित का पेपर है और में यहाँ नेट ग्यान बाँट रहा हूँ
मुझे आप सभी लोगों की दुआओं की जरूरत है "!!

1 comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

लिजिए सबसे पहले हमारी शुभकामनाएं।प्रभू आप को सफलता प्रदान करें।