4/07/2008

किसी भी साइट से वीडियो डाउनलोड करें – किसी भी बोले तो किसी भी!!

किसी भी साइट से वीडियो डाउनलोड करेंकिसी भी बोले तो किसी भी!!
अक्सर आप लोग ऐसी साइट्स पर जाते हैं जहाँ वीडियो दिखाए जाते हैं .कई लोगों को यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने की तरकीब तो आती है लेकिन उनको बाकी साइट्स से वीडियोस डाउनलोड करने नही आते . उनके लिए पेश खिदमत है ये हिट जुगाड़.
सबसे पहले तो मोज़िल्ला फायरफॉक्स(अग्निलोमॅड)की आपको ज़रूरत है.
फिर आप यह वाला एडऑन [अभी अभी मैने देखा की जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपकोएकचेतावनी मिलेगी- की ये site आपके कंप्यूटर पर सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना चाहती है उसे आल्लौव करदीजिएगा]
इनस्टॉल कर लीजिए
अब जब भी आप किसी पेज पर जाएँगे जहाँ पर वीडियो चल रहा होगा तो यह गेंदें घूमने लग जाएँगी. इन गेंदों की साथ आप एक एर्रो देखेन्गे.उस आरो पर क्लिक थो सेंटेन्स दिखाई देगा जैसे ********.flv यही है आपका वीडियो . बस इसपर मारिए क्लिक और आपको save करने के लिए विंडो दिख जाएगी.
सेव कर लीजिएगा!
अधिक जानकारी और पिक्चर्स के लिए यहाँ देख लीजिए…. [ये पिक्चरें सब कुछ समझाने के लिए काफ़ी हैं!]
बात और सॉफ हो जाएगी

3 comments:

Alpana Verma said...

thanks-will try soon

Ajay Pathak said...

thanks for this very Good Post
if u have some then please visit my website also
http://readerszone.com
and agar ko meri website achi lage to kripyaya meri website ke email subscription ko subscribe kare
and aapki website mein hindi mein comment kaise likhte hai

Bhaskar Bhardwaj said...

जानकारी के लिए शुक्रिया , पर मित्र ये जुगाड़ तो नए वाले फायर-फॉक्स पर काम ही नहीं कर रहा है