4/29/2008

भारत में ईस्वक्त सबसे बढ़िया इंटरनेट कनेक्षन-मेरी समीक्षा

लगभग 6 महीने हो गये हैं बी.एस.एन.एल का ब्रॉडबांड लगवाए..
मेरे ख्याल में ये ईस्वक्त देश में सबसे अची इंटरनेट सेवा है..
इस कनेक्षन को लेकर कुछ इंपॉर्टेंट पायंट्स
-2 एम् बी पी एस की स्पीड
-मासिक शुल्क 500 रुपये
-शुरू में modem ले सकते हैं कुछ सेक्यूरिटी देकर या पर्मनेंट्ली खरीद सकते हैं
महीने में 2.5 gb तक का काम मुफ़्त
-उसके बाद प्रति एम बी 80 पैसे का खर्च..
-रात को 2.00 से सुबह 8.00 बजे तक अनलिमिटेड डाउनलोड..
कुछ नेगेटिव पायंट्स
बीच बीच में कटता बहुत है..
कई बार काटने के बाद 6-6 घंटे लगता ही नही है !!
लेकिन इस सबके बावाजूद ये सबसे बढ़िया कनेक्षन है..

एक बार ब्रॉड बांड की आदत पड गई तो और कुछ लगाने का मन नही करता !


कुछ समय पहले ब्रॉडबॅंड का एक और कनेक्षन स्कीम लॉंच हुआ है..
जिसमे 500 रुपये में आपका फोन का रेंटल और ब्रॉडबॅंड दोनो ही इंक्लूडेड है..
फ्री घंटे [यानी हॅपी अवर्स] भी हैं
लेकिन उसमे फ्री यूज़ेज सिरफ़ 1.50 ग्ब है[उपर वाले प्लान के 2.75 ग्ब] के मुक़ाबले…!!

अधिक जानकारी यहाँ से मिल जाएगी -
http://www.bsnl.co.in/service/dataone_tariff.htm

एक और ज़रूरी बात ..अगर आप किसी महानगर [ दिल्ली मुंबई आदि] में रहते हैं, तो आपको एम.टी.एन.एल से ब्रॉड बांड लेना पड़ेगा

0 comments: