3/14/2008

अपनी ब्लॉग पोस्ट में यू ट्यूब से वीडियो कैसे डालें ?

प्लीज़ नोट-- अगर आपको फोटोस छोटी लग रहीं हैं तो इनपर क्लिक करें यह बड़ीं हो जाएँगी
यह आसान है
पहले जाएँ यू ट्यूब पर और अपना मनपसंद वीडियो ढूंदें
जब आप वह वीडियो देख रहे होंगे तो स्क्रीन के ऊपरी दाएँ हिस्से में एक 'embed' कर के शब्द मिलेगा जिसके आगे एक कोड लिखा रहेगा
यह कोड बड़े काम की चीज़ है
अब आप अपना ब्लॉग खोलें और अपना ब्लाग लिखना जब ख़त्म कर लें तो edit HTML में जाएँ
यहाँ जिस लाइन के बाद आपको अपना वीडियो दिखाना है , उसके तुरंत बाद वीडियो का कोड डाल दें और चाहे तो preview (प्रीव्यू) कर के देख लें और अपना ब्लाग पब्लिश करें

बस आपका काम हो गया!!
और कोई सवाल हो तो बेझिझक हिन्दी,अँग्रेज़ी,पंजाबी में बिंदास पूछें ......

2 comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

बढिया जानकारी दी है।आभार।

Dr Parveen Chopra said...

बडी वधिया गल दस्सी जे। एह वी जरूर दसयो अगे कदि कि पोस्ट दे विच जिहडी वीडियो दी फोटी जिही आंदी ऐ, की असीं उस दे सज्जे या खब्बे कुछ लिख वी सकदे हां कि नहीं. एक होर वी जे कर मुश्कल हल कर दियो तां बडी मेहरबानी होवेगी.....मैंनूं इह पता नहीं लग रिहा कि कईं बलोगर अपनी पोस्ट विच जिहडीयां पिक्चर्ज पांदे ने उन्नां ने उन्नां अग्गे कुछ लिखिया वी हुंदा ऐ.... इह किधां लिखी दा ए।