3/14/2008
चिट्ठाजगत पे अपनी ब्लॉग पोस्ट तुरंत कैसे दिखाएँ?
यह भी बेहद आसान है
पहले अपने चिट्ठाजगत अकाउंट में लोग इन कीजिए
उसके बाद आपको कुछ ऐसे लिखा हुआ दिखेगा-- 'सारे अधिकृत चित्ते तुरंत यहाँ पर खीचें'
इसे क्लिक करे. आपको एक विंडो दिखेगी , जिसमे लिखा रहेगा की आपकी ब्लॉग की फीड खीची जेया रही है
बस उसके बाद रेफ्रेश करें पेज को और आपकी पोस्ट चिट्ठा जगत पर आ जायेगी
हमेशा की तरह कोई भी सवाल हो तो पूछिए
मुझे पता होगा तो ज़रूर बता उंगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
यदि आपने हिंदी टूलबार पिटारा लगा रखा है तो आप एक क्लिक से अपनी पोस्ट को चिट्ठाजगत पर पहुंचा सकते हैं।
इसे पढ़ें
’धड़ाधड़ महाराज’ तक पहुंचें धड़ाधड़
Post a Comment