3/14/2008

चिट्ठाजगत पे अपनी ब्लॉग पोस्ट तुरंत कैसे दिखाएँ?

यह भी बेहद आसान है
पहले अपने चिट्ठाजगत अकाउंट में लोग इन कीजिए
उसके बाद आपको कुछ ऐसे लिखा हुआ दिखेगा-- 'सारे अधिकृत चित्ते तुरंत यहाँ पर खीचें'


इसे क्लिक करे. आपको एक विंडो दिखेगी , जिसमे लिखा रहेगा की आपकी ब्लॉग की फीड खीची जेया रही है

बस उसके बाद रेफ्रेश करें पेज को और आपकी पोस्ट चिट्ठा जगत पर जायेगी
हमेशा की तरह कोई भी सवाल हो तो पूछिए
मुझे पता होगा तो ज़रूर बता उंगा

1 comments:

Jagdish Bhatia said...

यदि आपने हिंदी टूलबार पिटारा लगा रखा है तो आप एक क्लिक से अपनी पोस्ट को चिट्ठाजगत पर पहुंचा सकते हैं।
इसे पढ़ें
’धड़ाधड़ महाराज’ तक पहुंचें धड़ाधड़