3/24/2008
इनविज़िबल फोल्डर कैसे बनाएँ
आप कहेंगे की भाई यह तो हूमें पता है इसमें कौनसी मुश्किल बात है बस फोल्डर को हाइड करो और हो गया लेकिन अगर आप यह भी जानते है तो आपको यह भी पता होगा की अगर आप ऐसा करते अहीं तो कोई बच्चा भी उसे unhide कर के देख सकता है इसलिए आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ इक इनविज़िबल फोल्डर बनाना के लिए राज़ की बात
नोट-कुछ भी करने से पहले ये सुनिसचीत कर ले की आपके पास एक नंबर pad वाला कीबोर्ड होना ज़रूरी हैऽगर आपके पास लॅपटॉप है तो हो सकता है की यह ट्रिक उसमें ना चले क्योंकि लॅपटॉप मैं अलग से नंबर pad नही होता
अब आते है पॉइंट पर
आप बनाइए एक नया फोल्डर
फिर उसे रिनेम कीजिए , रिनेम कैसे करना है मैं बतलता हूँ
कीबोर्ड पर नंबर लॉक on कीजिए
अब फोल्डर को जब रिनेम करना होगा तो कुछ भी करने की लावा बस alt+0173 दबा दीजिएगा आप देखेंगे की कर्सर अपने आप एक कदम आयेज चला गया है और आप यह देख कर भी हैरान होंगे की भाई यह बिना किसी नाम का फोल्डर कैसे बन गया
खैर, ये था पार्ट वन
अब पार्ट टू के लिए जाएँ
अपने फोल्डर पर – right क्लिक करें प्रॉपर्टीस में jayen और फिर जाएँ कस्टमाइज़ वाले tab में
फोटो उपर डाल रखी है
यहाँ आप एक चेंज आइकान का बटन देख रहे होंगे उसको सेलेक्ट करें
एक विंडो खुल जाएगी जिसमे बहुत सारे आइकॉन्स पेश किए जाएँगे लेकिन इसमे कुछ aage जाने पर ही आपको पता लग जाएगा की दो स्पेसस खाली पड़ी हैं
बस आपको उन्ही दो खाली स्पेसस में से किसी एक को सेलेक्ट करना है
और ओक कर दीजिए’
लीजिए तैय्यर है आपका इनविज़िबल फोल्डर
इसके fayade---
इस फोल्डर को कोई सर्च नही कर सकता क्योंकि इस का कोई नाम ही नही है
दूसरा इस फोल्डर को कोई देख नही सकता इस्पे कोई फोटो नहीं है
तीसरा इसे सिर्फ़ आप उसे कर सकते हैं क्योंकि आप ही को पता है यह कहाँ पड़ा हुआ है
एक सावधानी
इसमें एक सावधानी बरतनी है की वो यह की ऐसा फोल्डर कभी भी डेस्कटॉप पर मत बनाएँ क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपने भी कभी कभी देखा होगा की रेफ्रेश करने पर उसका कुछ अंश दिखाई पढ़ जाता है इसलिए ऐसा फोल्डर किसी फोल्डर के अंदर ही बनाएँ
टिप्पणी देने का मूड हो तो बताईएएगा की ये पोस्ट कैसी लगी ...
धन्यवाद
आज के लिए इतना ही
4 comments:
अरे भैया, अदृश्य फोल्डर को हम खुद कैसे देखेंगे, यह तो बताते जाओ....
एक खामी हम भी बताते जाते हैं.. इसे विस्टा में ट्राई मत किजियेगा.. नहीं तो वो डिलिट नहीं होगा.. मुझे याद है, लगभग 6-7 महीने पहले ज्ञान जी इसे बना कर डिलिट नहीं कर पाये थे..
और संजय जी आपको तो पहले से ही पता है की ये कहां और किस फोल्डर में है.. सो आपको इसे ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होगी..
पी डी जी मैने विस्टा में इसे अभी ट्राइ नहीं किया है ट्राइ करूँगा तो इसकी भी पुष्टि हो जाएगी की यह ट्रिक विस्टा में चलती है या नहीं ..बहरहाल,संजयजी आपको पी डी जी ने आपका जवाब दे ही दिया है ..... आप जिस भी फोल्डर में इनविज़िबल फोल्डर बनाएँगे आपको उसमें बाकी फोल्डर्स के बीच एक खाली सी जगह दिखेगी वहाँ आप डबल क्लिक करेंगे तो आपका इनविज़िबल फोल्डर खुल जाएगा.....ऐसा तभी होगा अगर उस फोल्डर में बहुत सारे फोल्डर होंगे तभी तो आपको उनके बीच एक खाली सी जगह दिखेगी.....
एक डैश ( - ) तो बन ही जा रहा है alt + 0173 करने पर.
Post a Comment